अब जच्चा को डिलीवरी के लिए नही जाना होगा हॉस्पिटल अमित जानी ने शुरू की निशुल्क मोबाइल मेटरनिटी बस,आईसीयू से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक सब सुविधाओं से युक्त है वैन





मेरठ/ जानी- कोविड महामारी में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र को निशुल्क एम्बुलेंस सेवा देकर मानवता के आयाम स्थापित करने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने देर रात कस्बा सिवालखास में एक सभा के दौरान क्षेत्र वासियों को एक मोबाइल ऑपरेशन थियेटर सौप दिया। श्रद्धांजलि के रूप में मोबाइल ऑपरेशन थियेटर चौधरी अजित सिंह के नाम पे रखा गया है और अमित जानी और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के अलावा उसपे चौधरी चरण सिंह एवम चौधरी अजित सिंह के फोटो भी लगे हैं जैसे ही अमित जानी चौधरी अजित सिंह मोबाईल ऑपरेशन थियेटर को लेकर कस्बा सिवालखास के मोड़ा पे पहुंचे उसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी। लोगो ने इस काम की भूरी भूरी प्रशंशा की और कहा कि न पहले न अब तक किसी विधायक या मंत्री तक ने ये सुविधाएं आज तक दी है ना आगे किसी ने ऐसी सुविधाओं को देने का वादा ही किया है। अमित जानी ने मोबाइल मैटरनिटी वैन सौपते हुए जानकारी दी कि हमारे क्षेत्र की माताओ बहनो को प्रसव पीड़ा के दौरान हॉस्पिटल में जाना होता है जहां उनको 30 से 50 हजार रुपये देने पड़ते है ये मोबाइल मेटरनिटी वैन जो उन्होंने 60 लाख की कीमत से तैयार करवाई है इसमे आईसीयू से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक , वेंटिलेटर से एम्बुलेंस तक सभी वे आधुनिक सुविधाएं है जिनसे एक जच्चा को हॉस्पिटल तक जाने की जरुरत ही नही होगी। जैसे ही अमित जानी मेडीकल हेल्पलाइन पे प्रसव पीड़िता का कॉल आएगा वैसे ही ये चलती फिरती मोबाइल मेटरनिटी बस उसके घर पहुँच जाएगी बस के साथ ही महिला डॉक्टर एवम सर्जन भी मौके पे पहुंचेगी और बिना पैसे लिए निशुल्क डिलीवरी करवाने का काम करेगी। अमित जानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश तो छोड़ दीजिए देश के किसी राज्य में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्तर के लोग भी अपनी विधानसभा या लोकसभा क्षेत्रों को यह सुविधा उपलब्ध नही करवा सके है संभवतः सिवालखास विधानसभा क्षेत्र देश मे एकमात्र ऐसा इलाका है जहां मेडिकल की इतनी सुविधा लोगो को उपलब्ध है अमित जानी ने बताया कि उन्होंने लोगो को कोविड काल से ही निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा दी हुई है, गरीबो के मुफ्त इलाज के लिए जानी में 100 करोड़ की लागत से सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जा रहा है जिसका शिलान्यास 24 अगस्त को शिवपाल यादव द्वारा किया गया था। आज ये मोबाइल ऑपरेशन थियेटर जनता को सौप दिया गया। उन्होंने अपने अंदाज में उपस्थित लोगों से कहा कि बीमार अस्पताल जाता है ये तो सुना होगा लेकिन अब अस्पताल बीमार के पास आपके घर आएगा। अमित जानी ने बताया कि चुनाव से पहले वे सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के 150 गांवो को 1000 मेडिकल क्लीनिक देंगे जिसकी शुरुआत 20 अक्टूबर को होगी। 20 अक्टूबर में कस्बा सिवालखास में 2 मेडिकल कंटेनर कोच्ची केरल से आएंगे जिनमे डॉक्टर्स से लेकर प्रार्थमिक उपचार की सब सुविधा उपलब्ध रहेगी। इन 1000 मेडिकल कंटेनरो को 20 करोड़ में तैयार करवाया जाएगा। अमित जानी ने दावा किया कि भारत तो छोड़ दीजिए अमरीका और जापान से भी बेहतर सुविधाओं से सिवालखास को इस साल लेस कर दिया जाएगा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours