अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने महापुरुष रावण का पुतला दहन का किया विरोध प्रकट  





 हापुड़: धौलाना के ग्राम नंदपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा विधान सभा संयोजक के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे निर्णय लिया गया कि हम महान विद्वान परम ज्ञानी महापुरुष रावण का पुतला दहन का विरोध प्रकट करते हैं क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी ने भी रावण के अंतिम क्षणों में भी उनसे ज्ञान मांगा और रावण ने दिया अगर हमे पुतला फूंकना है तो उन अंग्रेजो आताताइयों का फूंकना चाहिए जिनसे देश को आजाद कराने में हमारे देश के महान वीर सपूतों को अपने जीवन की आहुति देनी पड़ी और हंसते हंसते अपने जीवन का बलिदान कर दिया और रामलीला मंचन के बाद दशहरे के पावन पर्व पर हमको उनका पुतला पूरे देश को फूंकना चाहिए ।यह हमारे समाज में कुरुति के रूप में चली आ रही है इस कुरुती को समाप्त करना होगा । जैसे पहले सती प्रथा को खत्म किया गया, तीन दिन बारात बेटी वाले के यहां रुकती थी समाप्त किया और आज मृत्यु भोज को भी  समाप्त करने की तरफ अग्रसर है , दहेज प्रथा कानूनन अपराध है किसी बड़े नेता का पुतला दहन करना अपराध की श्रेणी में माना जाता है ठीक उसी तरह हम मांग करते है की रावण पुतला दहन भी कानूनी अपराध की श्रेणी में आना चाहिए।पंडित श्रवण कुमार शर्मा नंदपुर, धौलाना विधान सभा संयोजक अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा इस अवसर पर श्री कपिल शर्मा बझेड़ा  खुर्द जिला अध्यक्ष जन व्यापारी उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ , किशन चंद शर्मा , जयप्रकाश शर्मा ,श्री दुलीचंद शर्मा, श्री दिनेश शर्मा , सूरज सिंह राणा, श्री यशपाल शर्मा, श्री राकेश शर्मा , श्री ओमकार शर्मा ,श्री राजकुमार शर्मा, सोनू, सुमित, सचिन, सौरभ, नीरज शर्मा , अर्जुन शर्मा, बाबूराम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours