कोरोना नेगेटिव केस होने पर
11 जमाती पहुँचे घर ,घर पहुंचने पर हुआ स्वागत
धौलाना।(हापुड़) कोरोना से जंग जीतकर आये ग्राम पिपलैडा स्थित करीम कॉलोनी निवासी 11 जमातियों को स्वास्थ्य विभाग व धौलाना पुलिस ने सोमवार की शाम उनके घर लाकर छोड़ दिया। इन सभी जमातियों को स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन का होम क्वॉरेंटाइन के अंतर्गत घर पर ही रहने का आदेश दिया है। इस बीच यह लोग किसी से मिलेंगे नहीं।
इनके 2 साथी जमाती साजिद और शाहरुख सलीम अभी जनपद मुख्यालय पर ही हैं। अपने घर पहुंचने पर सभी 11 जमातियों का कॉलोनी निवासियों ने फूलों से स्वागत किया। निजामुद्दीन मरकज में जमात ले कर गए यह सभी जमाती लॉक डाउन घोषित होने पर अपने घर वापिस आ गए थे। इनमें शमशुद्दीन, रईस, सखी जान, सुल्तान, अय्यूब, आदिल, फैयाज, अनस, शाहरुख, इंसाद और अब्दुल रहमान शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनको घर पर लाकर छोड़ दिया है। परंतु पुलिस का कहना है कि आगामी 14 दिनों तक किसी से मिलेंगे नहीं। जबकि जमात से लौटकर आने के बाद इंसाद उड़ीसा चला गया था।
इन सभी जमातियों को होम क्वॉरेंटाइन रखा गया था। इन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया। इनका कहना है कि सरकारी डॉक्टर्स ने इनको समय पर दवा दी। साथ ही खाना-पीना भी समय कर दिया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours