मुज़फ्फरनगर में हर 24 घंटे में बढ़ रहा कोरोना का 1 मरीज, संख्या बढ़कर 7 पर पहुंची, सील हुआ खतौली
मुजफ्फरनगर में सोमवार को एक ओर जमाती के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद जनपद में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढकर सात हो गई है।सोमवार को कस्बा खतौली में डीएम तथा एसएसपी भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने कल एक कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सील किए गए वाजिदपुर गांव का निरीक्षण किया ओर लोगां से अपने घरों में रहने की अपील की। मुजफ्फरनगर के खतौली की मस्जिद में क्वारंटाइन में रखे गए एक और जमाती की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना पीडितों की तादाद बढकर सात हो गई है। यह जमाती मध्य प्रदेश का रहने वाला है। जिले में कोरोना पाजिटिवो की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है।नगर के वार्ड 20 में आयशा मस्जिद में क्वारंटाइन किये गए 10 जमातियों में से एक जमाती की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। जमाती के कोरोना पाजिटिव आने की सूचना के बाद कालोनी को सील कर दिया है। जबकि पॉजिटिव पाए गए जमाती को ईलाज के लिये आईसोलेशन सेंटर भेज दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि खतौली में मस्जिद में निगरानी में रखे गए 10 जमातियों में से एक के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की हैं। अभी भी बडी संख्या में सैंपल जांच के लिए लंबित हैं। कोरोना पाजीटिव मिलने बाद हरकत मे आये प्रशासन ने तरन्त ही इस कालोनी को सील करने के कार्यवाही शुरू कर दी तथा बल्लिया बांधकर पूरे इलाके की गलियो को बंद करके आवागमन के पूरी तरह रोकते हुए स्थानीय निवासियो को घर में रहने की हिदायत दी है। सील किये गये हाटस्पाट को प्रशासन ने फायर बिग्रेड की गाडियो की मदद से सेनटाईज भी कराया। इस दौरान डीएम-एसएसपी के साथ ही एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने भी ऐरिया की नाकेबंदी का जायजा लिया। इससे पहले डीएम-एसएसपी द्वारा वाजिदपुर ग्राम का निरीक्षण करते हुए लोगों से अपने घरों में रहने, अनावश्यक बाहर न घुमने तथा बाहर से आये लोगों की सूचना को तत्काल पुलिस से साझा करने की अपील
(इरशाद राणा )
मुजफ्फरनगर में सोमवार को एक ओर जमाती के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद जनपद में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढकर सात हो गई है।सोमवार को कस्बा खतौली में डीएम तथा एसएसपी भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने कल एक कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सील किए गए वाजिदपुर गांव का निरीक्षण किया ओर लोगां से अपने घरों में रहने की अपील की। मुजफ्फरनगर के खतौली की मस्जिद में क्वारंटाइन में रखे गए एक और जमाती की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना पीडितों की तादाद बढकर सात हो गई है। यह जमाती मध्य प्रदेश का रहने वाला है। जिले में कोरोना पाजिटिवो की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है।नगर के वार्ड 20 में आयशा मस्जिद में क्वारंटाइन किये गए 10 जमातियों में से एक जमाती की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। जमाती के कोरोना पाजिटिव आने की सूचना के बाद कालोनी को सील कर दिया है। जबकि पॉजिटिव पाए गए जमाती को ईलाज के लिये आईसोलेशन सेंटर भेज दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि खतौली में मस्जिद में निगरानी में रखे गए 10 जमातियों में से एक के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की हैं। अभी भी बडी संख्या में सैंपल जांच के लिए लंबित हैं। कोरोना पाजीटिव मिलने बाद हरकत मे आये प्रशासन ने तरन्त ही इस कालोनी को सील करने के कार्यवाही शुरू कर दी तथा बल्लिया बांधकर पूरे इलाके की गलियो को बंद करके आवागमन के पूरी तरह रोकते हुए स्थानीय निवासियो को घर में रहने की हिदायत दी है। सील किये गये हाटस्पाट को प्रशासन ने फायर बिग्रेड की गाडियो की मदद से सेनटाईज भी कराया। इस दौरान डीएम-एसएसपी के साथ ही एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने भी ऐरिया की नाकेबंदी का जायजा लिया। इससे पहले डीएम-एसएसपी द्वारा वाजिदपुर ग्राम का निरीक्षण करते हुए लोगों से अपने घरों में रहने, अनावश्यक बाहर न घुमने तथा बाहर से आये लोगों की सूचना को तत्काल पुलिस से साझा करने की अपील
Post A Comment:
0 comments so far,add yours