डॉक्टरों का क्रूर चेहरा आया सामने,डिलीवरी के लिए भटकती रही महिला,महिला चिकित्सालय में भी नहीं मिला सहारा-भाकियू




(इरशाद राणा )
 आज मुज़फ्फरनगर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सिसौली निवासी पवनदीप बालियान की पत्नी नीतू का इलाज लंबे समय से सेवा मेडिकेयर में डॉक्टर रेखा सिंह के पास चल रहा था। आज जब महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर ने डिलीवरी के लिए मना कर दिया।इसके बाद वह महिला चिकित्सालय पहुंची वहां पर भी डिलीवरी से मना कर दिया गया। जिसकी जानकारी 12 बजे जिला प्रशासन को दी गयी। पूरे शहर में घूमने के बाद यह महिला आनंद हॉस्पिटल भोपा रोड पर पहुंची। आनंद होस्पिटल में भर्ती करने के बाद जब मरीज के सिसौली निवासी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने भी थोड़ा आनाकानी करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से मना कर दिया। Also Read - लॉकडाउन में फंसे बिहार के लोगों की मदद के लिए और 50 करोड़ जारी सूचना पर 3 बजे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत आनंद हॉस्पिटल पहुंचे । इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हॉस्पिटल पहुंचे। इसके बाद मरीज की डिलीवरी की तैयारी शुरू कर दी। इसके बाद मरीज के देवर प्रदीप की और से जिलाधिकारी को लापरवाही करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध कारवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया। राकेश टिकैत के साथ शाहिद आलम,शक्ति सिंह,कमल शर्मा,कुलदीप सिरोही,विनोद बालियान, राशिद कुरेशी, वसीम धर्मेन्द्र मलिक, बिजेंद्र बालियान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours