शेखुपुर खिचरा के ग्रामीणों ने धौलाना पुलिस प्रशासन का किया फूलो से जोरदार स्वागत











धौलाना। (हापुड़) विश्व में में फैल रही कोविड-19 महामारी के समय अपनी जान को जोखिम में डालकर जन सेवा में लगे पुलिसकर्मियों को जनपद, हापुड़ के थाना धौलाना की पुलिस को ग्रामीणों ने फूल माला डालकर स्वागत किया। लॉक डाउन के चलते गश्त पर आई पुलिस पर ग्राम शेखुपुर खिचरा के ग्रामीणों ने माला पहनाकर फूलों की वर्षा की। ग्राम देहरा निवासी अबूजर चौधरी, आकिल,  डॉक्टर शाहिद, मोहसिन अली, इमामुद्दीन, हाजी रफाकत, अब्दुल सलाम, बाबा मोमिनस, रईस ठेकेदार सतीश शर्मा, नूर मोहम्मद, ठेकेदार बाबू,  जमशेद अली,मुबारक, फजर व मोहम्मद आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने दूरी बनाकर पुलिस प्रशासन का सम्मान किया।

रिपोर्ट: शाकिब पँवार/ इस्माइल 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours