विधायक रवि राणा की हालत बिगड़ी.


महाराष्ट्र के बडनेरा से विधायक  रवि राणा कोरोना के चलते काफी दिनों से आम जान की सेवा में लगे हुए थे। वो अपने क्षेत्र के हर गली कूचे में जाकर गरीब लोगों में रसद पानी की साहयता कर रहे थे। उन्हीं के साथ अमरावती की सांसद और उनकी धर्मपत्नी नवनीत रवि राणा भी जन कल्याण में लगी हुई थी और लोगों में खाना, अनाज, जरुरी चीज़ें, सैनिटाइजर आदी बाटने का काम कर रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों से रवि राणा तेज बुखार की चेपट में आ गए हैं। एहतियात बरतते हुए उन्हें अमरावती के रेडियन्त असप्ताल मे दाखिल किया गया। रेडियन्त असप्ताल के डॉक्टरों ने बताया उन्हें 103/104 तापमान का तेज बुखार है, उनका कोरोना टेस्ट होने के लिए सैंपल ले लिए गए है, जैसे ही रिपोर्ट आएगी तभी बता पाएंगे उन्हें कोरोना हुआ है या नहीं। रवि राणा की तबियत खराब के चलते भी श्रीमती नवनीत राणा ने लोगों को भरोसा दिलाया की उनतक मदद पहुँचती रहेगी। उन्होंने समर्थकों से अस्पताल में भीड़ जमा ना करने की भी अपील की है और कहा है उनके पति के जल्दी स्वस्थ होने के लिए लोग घर से ही प्रार्थना करें।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours