मेरठ के ब्लाॅक रजपुरा में दिव्यांगजनो को हुआ कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणो का वितरण 





कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगजनो के चेहरे, सरकार का जताया आभार 

दिव्यांगजन अपने को किसी से कम न समझे, योजनाओ का लाभ लेकर करें अपना आर्थिक व सामाजिक उत्थान- मा0 विधायक किठौर श्री सत्यवीर त्यागी

केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगो तक पहुंचा रही योजनाओ का लाभ- श्री सत्यवीर त्यागी

   

मेरठ: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजनान्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन कार्यालय खंड विकास अधिकारी रजपुरा में किया गया। मा0 विधायक किठौर श्री सत्यवीर त्यागी द्वारा विकास खंड रजपुरा, खरखौदा व माछरा के 57 दिव्यांगो को सहायक उपकरण का निःशुल्क वितरण किया गया। मा0 विधायक ने कहा कि दिव्यांगजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ का लाभ लेकर अपना आर्थिक व सामाजिक उत्थान करे तथा अपने आपको किसी से कम न समझे। कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनो के चेहरे खिल गये।  

 मा0 विधायक किठौर श्री सत्यवीर त्यागी ने कहा कि सरकार द्वारा अनेको जनकल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाएं संचालित की गयी है। जिसका लाभ अनेको पात्रो को मिला है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगो तक योजनाओ का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होने दिव्यांगजनो से कहा कि वह योजनाओ का लाभ लेकर आगे बढ़े। उन्होने कहा कि कृत्रिम व सहायक उपकरणो से दिव्यांगजनो को अपने सामान्य कार्य करने में सहायता प्राप्त होगी। 

 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सहायक उपकरण वितरण शिविर में विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण यथा- ट्राईसाईकिल-36, फोल्डिंग व्हील चेयर-03, बैशाखी-16 व कान की मशीन-02 से लाभान्वित किया गया। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किठौर के अंतर्गत गत 04 वर्षों में 2701 दिव्यांगो को दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन), शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत 09 दिव्यांगजन को रू0 2,05,000-00 की धनराशि से, दुकान निर्माण/संचालन योजनान्तर्गत 14 दिव्यांगजनो को रू0 1,40,000-00 की धनराशि से एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत 456 दिव्यांगो को लाभान्वित किया गया है। 

 इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख पूनम चैहान सहित अधिकारी, कर्मचारी व दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

शाकिब पँवार 9458415131

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours