भगवती इंस्टीट्यूट के छात्र वैभव शर्मा




ने 4 सेकेंड वाली सैनिटाइजर मशीन बनाई


मसूरी। नेशनल हाईवे 24 मसूरी स्थित भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के बीटेक प्रथम वर्ष के होनहार छात्र वैभव शर्मा ने नया कारनामा कर दिखाया। वैभव शर्मा ने कोविड-19 के अभिशाप को पीछे छोड़ते हुए 4 सेकंड के अन्तराल में व्यक्ति के हाथ को सेनेटाइज करने वाली मशीन का निर्माण कर डाला। इस शैक्षिक संस्था के निर्देशक प्रो0 डा0 अनिरुद्ध विश्वास ने प्रतिभावान एवं लगन से कार्य कर रहे छात्र को आशीर्वचन दिया। उन्होंने छात्र को प्रोहत्साहित करने के साथ संस्थान के कर्मशाला एवं ऑटोमेशन लैब के शिक्षकों को भी बधाई दी। उक्त संस्थान द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले शोघ का रोड मैप की जानकारी भी दी। प्रो0 डा0 विश्वास के अनुसार संस्था आगामी वर्ष में ऑटोमेटिक फ्लोर क्लीनिंग मशीन तथा ऑटोमेटिक डिशवाश पर भी शोध करेगी। संस्था के चेयरमैन राकेश सिंघल एवं सचिव एवं हिमांशु सिंघल ने शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। भगवती इंस्टीट्यूट प्रबंधन समिति द्वारा नए शोध कर रहे छात्रों को प्रतिवर्ष सम्मानित करने का भी प्लान बनाया गया है। प्रबंधन समिति का कहना है कि वैज्ञानिक युग में नए नए शोधों का विशेष महत्व है। इसलिए प्रतिभावान छात्रों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाएगा।

रिपोर्ट शाकिब पँवार

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours