सबसे बड़ा दान है रक्तदान मास्टर वकील चौधरी 




हापुड़ :तहसील धौलाना क्षेत्र ग्राम देहरा मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन रजि०, के सदस्य ग्राम देहरा के युवाओं ने पिलखुआ स्थित रामा हॉस्पिटल में पहुंचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर समाजसेवी मास्टर वकील चौधरी ने कहा है, कि रक्तदान दुनिया में सबसे बड़ा दान है हर व्यक्ति को जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान के द्वारा हम किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं, अनुचित खानपान गर्म जलवायु के कारण हमारे देशवासियों में अत्यधिक बीमारियां बढ़ रही है। जिसकी वजह से आए दिन किसी न किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है, देहरा निवासी असलम चौधरी ने कहां है, कि रक्तदान स्वयं के द्वारा क्या हुआ अन्य दानों से बेहतर दान है हम सभी को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है ,तथा शरीर में ब्लड का सरकुलेशन काफी अच्छा रहता है इस मौके पर असलम चौधरी, नईम चौधरी, मोमिन चौधरी, सलमान अली, आतिफ रजा, एवं अनवार चौधरी, आदि युवाओं ने रक्तदान किया।

रिपोर्ट :

शाकिब पँवार

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours