ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा क्षेत्र में कराया जा रहा हैं मास्क वितरण व सैनिटाइजेशन का कार्य




रेनुकूट (सोनभद्र) ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा कोरोना कोविंड 19 नामक संक्रामक महा बीमारी से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं !
जिसके अंतर्गत देश विदेश में फैले कोरोना नामक संक्रामक महा बीमारी से बचाव संस्थान की आपदा प्रबंधक की टीम बढ़ चढ़कर आगे आती दिख रही है !

इस टीम द्वारा संस्थान सहित पास में स्थित नगर पंचायत रेणुकूट, मुर्धवा नगर पंचायत पिपरी व आसपास के ग्रामीण अंचलों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क वितरण करने व इसके प्रयोग करने तथा सैनिटाइजेशन का कार्य के साथ साथ राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है!
संस्थान द्धारा विभिन्न जगहों में फागिंग करने जैसे कार्यों को प्रगतिवाद रूप से किया जा रहा है!
 ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के सीएसआर विभाग द्वारा विगत दिनो डोंगिया नाला, पिपरी खटाल ,व बभनी के कुल 125 लोगों में फेस मास्क का वितरण किया गया !
कम्पनी द्धारा आईशलोसन रूम व वैड की अग्रिम ब्यवस्था  की गयी है ,जिससेआकस्मिक संदिग्ध संक्रमित ब्यक्ति को रखा जा सके
 महामारी से बचाव हेतु लोगों में पर्चियां बाटकर जागरूक भी किया गया

कम्पनी ने निकटवर्ती गांव में व अपने गोद लिए गांव में गरीब व असहाय लोगों में राशन भी मुहैया करवा रही है!

अवधेश शुक्ला सोनभद्र
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours