भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान मेरठ की जिला कमेटी की हुई बैठक
मेरठ: भारतीय किसान यूनियन (किसान उत्थान संगठन ) की जिला कमेटी की बैठक वैभव टाइम्स कार्यालय, आदित्य पैलेस में आयोजित की गई। मुख्य अतिथियों में उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुशील गुर्जर और सचिव महबूब उत्तर प्रदेश शामिल थे। उन्होंने संगठन को कैसे मजबूत किया जाए और सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने की योजना कैसे तैयार की जाए इस पर अपने विचार साझा किए। बैठक का उद्देश्य किसानों और संगठन की बेहतरी के लिए रणनीतियों पर चर्चा करना था।
जिला प्रभारी बीके शर्मा व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने भी अपने विचार रखे. बैठक का संचालन नरेंद्र कुमार शर्मा एवं अध्यक्षता बीके शर्मा ने किया. सभी उपस्थित लोगों ने अपने विचार साझा किये। बैठक के बाद बीके शर्मा ने अपने भाषण में सभी को धन्यवाद दिया.
इस बैठक में
बीके शर्मा, जिला प्रभारी मेरठ
रविन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष मेरठ
नरेंद्र कुमार शर्मा,सुशील गुर्जर,मेहबूब उत्तर प्रदेश सचिव ,ज़ायदा खान,ईमान अंसारी, तहसीम अंसारी,शोभा,प्रियंका,शहनाज,मौ.शोएब खान, अली मोहम्मद,मोहमद इरशाद,सद्दाम हुसैन,संदीप त्यागी,सोमपाल चिंदौड़ी,निजामुद्दीन, शिव कुमार खटीक,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शाकिब पंवार 9458415131
Post A Comment:
0 comments so far,add yours