केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संस्थान के द्वारा पुराने और नए पदाधिकारी को सौंपी गई नई जिम्मेदारी 








गाजियाबाद: केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संस्थान के द्वारा आज गाज़ियाबाद के मसूरी राष्ट्रीय कार्यालय पर पुराने और नए पदाधिकारी को नई जिम्मेदारी सौंप गई ! इस दौरान सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारी को फूलमाला पहनकर सम्मानित किया गया और उनकी हौसला अफजाई की गई ! इसी कड़ी में संस्थान के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम भारती ने अपने विचार रखते हुए आगे की रणनीति बताइए और उन्होंने कहा कि उनका संस्थान महिला उत्पीड़न और अपराध नियंत्रण पर काफी वर्षों से काम करता आ रहा हैं ! दरअसल, उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ हैं और वह थाने चौकी के चक्कर काट रहे हैं, उनको न्याय दिलाया जाए ! इतना ही नहीं, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अब तक तकरीबन 11,00 समस्याओं का अपने संस्थान के द्वारा समाधान कराया हैं ! इसके अलावा राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम भारतीय के नेतृत्व में बेहतर कार्य होने की वजह से उनके आयोग से काफी लोग प्रभावित हैं ! जिसके चलते आए दिन आयोग से जुड़े लोग उनके संपर्क में रहते हैं और आए दिन कोई ना कोई समस्या के समाधान के लिए अपनी अपनी शिकायते उनके समक्ष रखते हैं ! वहीं, दूसरी तरफ संस्थान के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और मजबूती से काम करने का मन बनाया !


रिपोर्ट :शाकिब पंवार

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours