झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की गयी जान । परिवार में मचा कोहराम








जनपद शामली के कांधला में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत,परिजनों ने लगाया गलत उपचार कर डॉक्टर पर आरोप,थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दी गई तहरीर,वही पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,झोलाछाप डॉक्टर अपने बोर्ड हटाकर हॉस्पिटल पर ताला लगाकर हुआ फरार,स्वास्थ विभाग के अधिकारी को दी गई मृतक परिजनों द्वारा जानकारी,किसान नेता विनोद निर्वाल ने 18 अगस्त 2 बजे तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई न करने पर धरने का किया ऐलान।

दरअसल आपको बता दे शामली के कांधला मयूर तिराहे स्थित का है जहां पर सोमवार की रात गर्भवती महिला को लेकर उनके परिजन बेबी नाम से चल रहे एक हॉस्पिटल में पहुंचे। जहां घंटों तक गर्भवती का वहां पर मौजूद झोलाछाप डॉक्टर इलाज करते रहे बाद में गलत उपचार मिलने पर गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं मृतक के पति मारूफ ने बताया कि उसकी पत्नी रेशमा गर्भवती थी। और वह उपचार कराने के लिए बेबी नाम से चल रहे एक हॉस्पिटल में ले गया जहां पर डॉक्टरों ने गलत उपचार दिया जिससे उनकी पत्नी की मौत हो गई मृतक के चार छोटी बच्चियां भी है परिजनों ने थाने में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के ए सीएमओ जाहिद ने बताया कि मामले में विभाग की ओर से जल्द कार्यवाही की जाएगी।उधर किसान नेता विनोद निर्वाल ने भी एक बड़ा ऐलान कर दिया है उन्होंने मृतक के परिजनों के घर पहुंच कर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कल 2:00 बजे तक समय दिया गया किसान नेता ने बताया कि अगर स्वास्थ विभाग द्वारा हॉस्पिटल संचालक पर कार्यवाही नहीं की जाती तो वह हॉस्पिटल के बाहर ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठेंगे ।अब देखने वाली बात होगी कि स्वास्थ्य विभाग  हॉस्पिटल संचालक पर कार्यवाही करते हैं या फिर किसान नेता का धरना शुरू होता है।जो क्षेत्र में बड़ा सवाल बन रहा है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours