पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल की पहल पर सूदखोरो के विरुद्ध जनजागरुकता एवं शिकायत निवारण अभियान किया प्रारम्भ   














 अनुपपुर - (मध्यप्रदेश)सूदखोरी की प्राप्त हो रही निरंतर शिकायतो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा विगत दिनों एक बड़े पैमाने पर 11 सूदखोरों के विरुद्ध कार्यवाही कराई गई। सूदखोरी के प्रकरणों की समीक्षा करने पर यह पाया गया कि सूदखोरो के भय से आमजनता की शिकायत हमारे सामने नहीं आ पाती है। जिसके कारण पुलिस को प्रकरण पंजीबद्ध करने एवं कार्यवाही में परेशानियों का सामना करना पडता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल की पहल पर सूदखोरो के विरुद्ध जनजागरुकता एवं शिकायत निवारण अभियान प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। इसी अनुक्रम में दिनांक 03.09.2021 को बंकिम बिहार हाल थाना भालूमाड़ा में अति0पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन जी जनार्दन, जिला कलेक्टर अनूपपुर सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल एवं एसईसीएल महाप्रबंधक जमुना-कोतमा क्षेत्र सुधीर कुमार की उपस्थिति में जन जागरुकता अभियान एवं शिकायत शिविर का आयोजन किया गया।आयोजन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा आम जनता को सूदखोरी के विरुद्ध शिकायत करने हेतु प्रेरित करते हुए पुलिस की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई, और बताया गया कि क्षेत्र में सूदखोरों की कार्यप्रणाली क्या है एवं उन पर नियंत्रण करते हुए पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पत्ति अटैच कर एवं उनकी जिला बदर की कार्यवाही करायी जाएगी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा यह भी कहा गया कि सूदखोरी को विरासत के रुप में न अपनाएं। इससे पीढि़यां बर्बाद होती है। सूदखोरी से हर हाल में मुक्ति पाना है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा आमजन से अपील किया गया है कि यहॉ पर उपस्थित आप सभी लोग कम से कम 10 लोगों के साथ जानकारी साझा करते हुये जागरूक करेंगें एवं इसअतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल एवं पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल जी जनार्दन द्वारा सूदखोरो के संबंध में त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने तथा भयमुक्त होकर आगे आने के बारे में कहा गया।जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा द्वारा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुये बताया गया कि आप लोग भयमुक्त होकर आगे आये और अनूपपुर पुलिस की इस मुहिम का हिस्सा बनें।स्टेट बैंक के एल0डी0एम0 सुजीत राय द्वारा बैंक संबंधी कार्यो में सतर्कता बरतनें को कहा गया है। किसी के पास अनावष्यक एटीएम नंबर, सी0व्ही0व्ही0 नंबर आदि न बतायें। शिविर में उपस्थित समस्त जनरल मैनेजरों आमजन एवं कालरी के अधिकारी - कर्मचारियो को पुलिस के इस अभियान में सहयोग करने हेतु कहा गया। शिविर में उपस्थित जनसमूह से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उनकी शिकायत एवं समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई एवं समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु उन्हे आश्वस्त किया गया।उपस्थिति जनसमूह द्वारा अपनी निम्नानुसार शिकायतें बताई गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल जी जनार्दन, जिला कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल द्वारा सूदखोरी जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाई गई। जिसके द्वारा निरंतर भ्रमण कर सूदखोरी के दुष्परिणाम से आमजन को जागरुक किया जाएगा।इस अवसर पर सूदखोरी की शिकायत दर्ज कराने हेतु शिकायत  डेस्क बनाये गये थे। जिसमें उपस्थित जन समूह द्वारा अपनी शिकायतें एवं समस्याओं को दर्ज कराया गया। जिसमें त्वरित कार्यवाही सुनिष्चित की जाएगी।आयोजित सूदखोरी के विरुद्ध जन जागरुकता एवं शिकायत निवारण षिविर में करीब 450 लोग उपस्थित रहें। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अनूपपुर पुलिस के इस अभियान को पर्याप्त जन सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours