शिक्षकों का सीमैट द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


मसूरी। परिषदीय अध्यापकों के लिए सीमैट प्रयागराज द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक नगर क्षेत्र एवं लोनी जिला गाजियाबाद में आयोजित कराये गए। बीएसए बृज भूषण चौधरी के मार्गदर्शन में खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी के द्वारा 2 फरवरी 2021 से प्रशिक्षण प्रारंभ करवाया गया। 



        विदित हो कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए तथा  नए शैक्षिक वर्ष को सुचारू रूप से चलाने के लिए  यह प्रशिक्षण सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानध्यापकों, शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को दिया जा रहा है। नगर क्षेत्र में अभी तक प्रशिक्षण के 6 बैच पूर्ण किये जा चुके हैं। 10 फरवरी को प्रशिक्षण के सातवें व आठवें बैच का सीमैट प्रयागराज की  टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। सीमैट से आने वाली टीम में सरदार सिंह, महेंद्र कुमार, बच्चाराम वर्मा, अंतरिक्ष शुक्ला व सुनील कुमार तिवारी ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभागीय आदेशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुचारू मिलीं। दोनों कक्षों में प्रोजेक्टर एवं वेबकैम लगे थे। शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था थी। मास्टर ट्रेनर पीपीटी चलाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे थे। टीम द्वारा प्रतिभागियों से भी वार्ता भी की गई। निरीक्षण के दौरान एसआरजी पूनम शर्मा एवं एसआरजी विनीता त्यागी उपस्थित रहीं। एआरपी शरद चंद्र, वाणी शर्मा, अंजू सैनी, छवि कांत और केआरपी कविता वर्मा उपस्थित रहे। तकनीकी सहयोग में शैलेंद्र सिंह, नरेंद्र कौशिक,  राजकुमार, अंकित एवं सुमित का विशेष भी सहयोग रहा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours