राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी ने किया






 गाजियाबाद। हिंदी भवन सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 


 मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के बाद एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह ने कार्यक्रम में स्वागत संबोधन किया। उन्होंने सभागार में उपस्थित समस्त युवाओं एवं सामाजिक व्यक्तियों से मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। ठाकुरद्वारा गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा थीम आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समग्र भारत नाट्य मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति द्वारा मतदान संदेश पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया गया। दिव्य योगमय इंस्टिट्यूट के बच्चों ने योग नृत्य प्रस्तुत किया। 



 अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सभी का सम्बोधित करते हुए निर्वाचन आयोग का संदेश पढ़ा। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जरूरत और महत्व को बताते हुए आवाहन किया। उन्होंने कहा कि  भारत विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि मतदान भी हमारी ही जिम्मेदारी है। संबोधन के बाद मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर नए मतदाताओं को इपिक भी वितरित किए गए। वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके स्थान पर जाकर शाल पहना कर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया। 



 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को पुरस्कार भेंट किए गये। कार्यक्रम में तहसीलदार प्रवर्धन, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी, जिला समन्वयक गौरव त्यागी, हरि कृष्ण शर्मा, जिला स्काउट आयुक्त श्याम सिंह, एसआरजी विनीता त्यागी व देवांकुर भारद्वाज, अमित, अंशुमान भारद्वाज, अर्चना, रेनू, वाणी तथा अंजू आरती कू अलावा युवा मतदाता एवं सामाजिक कार्यकर्ता  उपस्थित भी रहे। एसआरजी पूनम शर्मा द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours