पाँच दिन के बाद भी मासूम मोहम्मद शाद का नही चला पता


गाजियाबाद | नहाल गांव में 18 जनवरी को घर से किराना की दुकान पर गया था संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदा हुए 3 वर्षीय मासूम बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है हालांकि पुलिस मासूम की तलाश में गहनता के साथ तलाश कर रही है बावजूद इसके कि अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चलने से परिजन भी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं गौरतलब है कि मसूरी थाना क्षेत्र गांव में रहस्य तरीके से लापता हुए 3 वर्षीय मासूम मोहम्मद शाद पुत्र नोशाद का कुछ पता नहीं चल पाया है पुलिस द्वारा गांव में तालाब में भी बच्चे की तलाश कराई जा रही है कहीं  बच्चा खेलते खेलते तालाब में ना गिर गया हो इसके चलते पहले स्थानीय गोताखोरों की सहायता से उसकी तलाश की जा रही थी फिर एनडीआरएफ की टीम को साथ लेकर तालाब में गहनता के साथ तलाश की गई बहरहाल अभी तक गुमशुदा हुए बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जनवरी को नहाल गांव से 3 वर्षीय मासूम बच्चा मोहम्मद शाद घर के बाहर किराना की दुकान पर गया था संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था परिजनों की तहरीर के आधार पर आनन-फानन में मुकदमा पंजीकृत कर बच्चे की तलाश की जा रही है लिहाजा गांव के तालाब में भी पहले स्थानीय गोताखोरों की सहायता से बच्चे की तलाश की गई फिर एनडीआरफ टीम को बुलाकर बच्चे की तलाश कराई गई शुक्रवार शाम 8 बजे डॉग स्क्वाड की टीम बुलाकर बच्चे की तलाश की गई लेकिन अभी तक मोहम्मद शाद का कोई पता नहीं चला है पुलिस व अन्य टीम गहनता के साथ मोहम्मद शाद को ढूढने लगातार प्रयास कर रही हे डॉग स्क्वाड टीम व नाहल झाल चौकी इंचार्ज जसवंतसिंह ,नरेन्द्र पाल सिंह,राहुल, साथ रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours