प्रधान पद के भावी उम्मीदवार खालिद चौहान ने ग्राम पांचली बुजुर्ग में किया जनसंपर्क




मेरठ: उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर दो हजारे बीस में ग्राम पंचायत कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका हैं


 जिसको लेकर सभी ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के अनेक दावेदार दावेदारी ठोक रहे हैं जिसको लेकर ग्राम पंचायत पांचली बुजुर्ग भावी प्रधान पद के उम्मीदवार खालिद चौहान ने अपने गांव में जनसंपर्क किया जिसमें ग्राम वासियों ने खालिद चौहान को तन मन धन से चुनाव लड़ाने का आश्वासन दिया। बातचीत में प्रधान पद के उम्मीदवार  खालिद ने बताया कि मैं सभी ग्राम वासियों का शुक्रगुजार हूं की ग्राम वासियों ने मुझे इस लायक समझा और मैं सभी ग्राम वासियों से दरख्वास्त करूंगा कि मुझे दुआ व आशीर्वाद देने का काम करें।


चुनाव अपने किसी निजी फायदे के लिए नहीं लड़ रहा हूं मैं जनता के लिए चुनाव लड़ रहा हूं जो उम्मीद ग्राम वासियों ने मेरे ऊपर लगाई है मैं सभी ग्राम वासियों की उम्मीद पर खरा उतरने का काम करूंगा और पूरे ग्राम पंचायत में निष्पक्ष कार्य कराने का काम करूंगा इस मौके पर जाहिद प्रधान खालिद प्रधान हारून, मोबीन, यामीन मौजूदीन अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours