पुरवा ब्लाक सभागर में हुई दहेज प्रथा का अंत मुहिम की जागरूकता बैठक 98 सफाई कर्मचारियों ने दहेज न लेने की ली शपथ
उन्नाव :सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही मुहिम दहेज प्रथा का अंत कब के अंतर्गत विकासखंड पुरवा के सभागार में विकास खंड पुरवा में तैनात सफाई कर्मचारियों की जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक पुत्तन लाल पाल ने दहेज प्रथा की मुहिम की बारे में सभी को अपने संबोधन में दान और दहेज की व्याख्या करते हुए स्पष्ट किया कि पुरातन काल से हमारे समाज में अपनी बहन बेटियों की शादी में दान की परंपरा थी लेकिन दहेज की नहीं उनके उद्बोधन से प्रेरित होकर के विकास खंड पुरवा के 98 सफाई कर्मचारियों ने दहेज न लेने और ना देने की सामूहिक शपथ ली संस्था का शपथ पत्र पुत्तन लाल पाल द्वारा सभी को सामूहिक रूप से प्रदान किया गया इस अवसर पर सुदामा सुनीता उर्मिला श्याम कुमारी पंकज अनुज मुकेश राहुल बाबू राम अवधेश दीपू जितेंद्र राजेंद्र सहित एक सैकड़ा लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने
Post A Comment:
0 comments so far,add yours