पर्यटन के क्षेत्र में होगा सोनभद्र का विकास ,मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई वन्यजीव बोर्ड की 11वीं बैठक

 

रिपोर्टर अवधेश शुक्ला



सोनभद्र।जनपद को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही पहल करेगी।इसको लेकर राज्य वन्यजीव बोर्ड की 11वीं बैठक में मंत्रणा हुई।बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।सोनभद्र से सदस्य के रूप में श्रवण सिंह गौड़ ने प्रतिभाग कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और तमाम मुद्दों को मुख्यमंत्री और बोर्ड के समक्ष रखा।वन्यजीव बोर्ड के 11 वीं बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।इस दौरान सोनभद्र के रेणुकूट डिवीजन के डीएफओ ऑफिस में वन्यजीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह गौड़ ने प्रतिभाग कर अपनी बात रखी।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जनपद को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की।उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं।जनपद का तमाम ऐसे इलाका है जो पिकनिक स्पॉट हैं जहां गैर जनपदों से लोग आकर भरपूर आनंद लेते हैं।पर्यटन क्षेत्र में विकसित होने के बाद यहां के लोगों की आय भी बढ़ेगी और क्षेत्र का विकास भी होगा।इसके बाद बैठक मे सोनभद्र के कैमूर वन्य जीव बिहार क्षेत्र के अंतर्गत परियोजना प्रबंधक ओबरा से बदायूं ट्रांसमिशन लिमिटेड बरेली उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित 400 केबी डबल सर्किट जौनपुर ओबरा ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण कार्य में संरक्षित क्षेत्र के अंतर्गत 55.447 हेक्टेयर वन भूमि में प्रभावित 585 पेड़ व 17 तथा परियोजना के इको सेंसेटिव जोन में पढ़ने वाले भाग के अंतर्गत 22.747 हेक्टेयर भूमि के गैर वानिकी प्रयोग अर्थ भारत सरकार की राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति से अनापत्ति के संबंध में भी चर्चा हुई।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक के दौरान सदस्य के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours