कोरोना महामारी के चलते सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मसूरी स्टैंड पर क्या गया मास्क वितरण


गाजियाबाद | कोरोना महामारी के चलते मसूरी आॕटो स्टैंड पर राहगीरो को दस हजार मास्क बांटकर कोरोना महामारी से बचने की हिदायत दी जिला पंचायत सदस्य जाकिर सैफी द्वारा लोगों को मास्क पहना कर हिदायत दी कि हम एक घातक बीमारी से लड़ रहे हैं कृपया सरकार के नियमों का पालन करें और इस घातक बीमारी से बचे घर से निकलते वक्त मास्क लगाएं बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले सैनाटाईजर का प्रयोग करें और भीड़ भाड़ के जगहों से बचें वही एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि हमने लोगों में जागरूकता लाने के लिए मसूरी स्टैंड पर मास्क वितरण किये और लोगों को बताया कि घर से निकले तो मास्क लगाकर निकले शाहरुख सैफी, माजिद खान, सुहेैल सैफी, अशरफ राजा, इरशाद सैफी, प्रधान फारूख सैफी, डॉक्टर नदीम, अफजाल सैफी, सलीम चौधरी, कफील कुरेशी, आदि लोग मौजूद रहे।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours