नाहल झाल चौकी प्रभारी जसवंतसिंह ने क्षेत्र वासियो से मास्क लगाने की अपील की


गाजियाबाद | थाना मसूरी क्षेत्र की नाहल झाल चौकी  इंचार्ज जसवंतसिंह ने क्षेत्र वासियों को अवगत कराया की हमारे देश में कोरोना पेर पसार रहा हैं जिससे हमे सावधान रहना है और बताया कि बिना मास्क लगाये घर से बाहर ना निकले  सैनाटाईजर का प्रयोग करें  एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें और भीड़ भाड़ की जगह से बचें वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का पालन करे हेलमेट जरुर पहने सरकार की  गाइडलाइन का पालन करें

कोरोना पॉजिटिव  मरीजों की संख्या को देखते हुए चौकी प्रभारी जसवंतसिंह ने कहा सब्जियों ठेलों व फलों की दुकान लगाने वाले मास्क लगाकर ही रहे मार्केट में दुकानदार भीड़ इकट्ठा ना होने दें पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें अखबारों के माध्यम से सूचना मिल रही है कोरोना की संख्या में बढ़ती महामारी एक खतरा है चौकी प्रभारी जसवंतसिंह की सभी से अपील है

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours