हापुड़ लोक डाउन के चलते हैं दिहाड़ी मजदूरों और मजदूर तबके लोगों को हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ छावनी में और राशन  वितरित किया गया बाबूगढ़ के कुछ समाजसेवी लोग आगे आए हैं और ऐसे लोगों को चिन्हित कर करके उनके घर तक खाना पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं जो लोग मजदूरी कर कर रोज  का खाना कमाना करते थे ऐसे में उन्हें जिला प्रशासन की भी मदद नहीं मिल पा रही है उसी के चलते  बाबूगढ़ के एक परिवार ने  अपने गांव वासियों के साथ मिलकर  उन गरीब मजदूरों की  जिम्मेदारी उठाने का कार्य किया है जिसके तहत अपने गांव सहित आसपास के इलाकों में और ईंट भट्टों पर  राशन किट वितरण कर रहे हैं उन्होंने बताया लगभग 5000 राशन किट बनवाई है जिसमें से अब तक लगभग 3000 किट बांटी जा चुकी है उन लोगों का यह कहना है अगर लॉक डाउन की समय सीमा आगे बढ़ती है तो उन दिनों के लिए भी तैयार हैं

https://youtu.be/asGsC3I3NJw

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours