शब ए बारात को लेकर ईदगाह में हुई मीटिंग

https://youtu.be/9KKg3l1miqA

ग़ाज़ियाबाद लॉक डाउन के समय आये त्यौहार शब ए बारात को लेकर प्रशासन चौकसी बरत रहा है। इसको लेकर इस्लामनगर की ईदगाह में नगर कोतवाल विष्णु कौशिक ने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की।
विष्णु कौशिक ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की अत्यंत आवश्यकता है। इसमें किसी तरह की लापरवाही न की जाये। सभी लोग घर में ही रहें। एक साथ नमाज़ न पढ़ें तथा न ही क़ब्रिस्तान जाएँ। यदि कोई लॉक डाउन का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी।
शहर ईमाम मुफ़्ती ज़मीर बेग ने कहा कि हमें मौज़ूदा हालात को देखते हुये घर पर ही इबादत करनी चाहिए। इन परिस्थितयों में घर से निकलना सेहत के लिए नुकसानदेह है।
बैठक में नगर कोतवाल विष्णु कौशिक, कैला भट्टा चौकी इंचार्ज संजीव कुमार, शहर ईमाम मुफ़्ती ज़मीर बेग, समाजसेवी हाजी चमन, अख़लाक़ चौधरी, वार्ड 95 पार्षद ज़ाकिर सैफ़ी, वार्ड 93 पार्षद आरिफ मलिक,पूर्व सभासद फ़ारुख़ सैफ़ी, शाहीद कुरैशी,  जावेद।अब्बसी हाजी दिलशाद, हाजी बुंदू आदि शामिल रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours