कोरोना महामारी में सभी अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे । गीता राणा
सहारनपुर : गीता राणा भाजपा कार्यकर्ता ने सभी देश वासियों से अनुरोध किया हैं कि सभी देशवासी अपने घरों में रहे । कोरोना माहामारी से बचें अपने घरों में सेफ रहे ज़िन्दगी से बढक़र कुछ नहीं है बाहर ना निकले मास्क जरुर लगाये , ग़र्म पानी में नमक डालकर उससे गरारे करें दिन में दो से चार बार डिटोल से हाथ धोएं कोरोना से डरना नहीं बल्कि कोरोना को डराना है देश को आगे बढ़ाना है , जय हिन्द जय भारत , भाजपा कार्यकर्ता गीता राणा दल्हेरी सहारनपुर
Post A Comment:
0 comments so far,add yours