बसपा छोड़ पीस पार्टी के हुए अबूजर चौधरी


हापुड़: धौलाना विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव देहरा निवासी अबूजर चौधरी जो हापुड़ से  बसपा के  जिला संयोजक  थे। आज वह बसपा छोड़कर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पीस पार्टी में शामिल हो गये ओर पीस पार्टी की सदस्यता ली। राष्ट्रीय महासचिव। खुर्शीद आलम, प्रदेश महासचिव भूरे निडोरी, जिला अध्यक्ष हापुड़ मोहम्मद अनवर कुरेशी,  गाजियाबाद जिला अध्यक्ष हाजी नाजिम,  मेरठ मंडल महासचिव डॉ शाहिद, जिला महासचिव मोहम्मद बिलाल, विधानसभा अध्यक्ष मोहसीन, नरेश प्रजापति ब्लॉक अध्यक्ष धौलाना, व सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। पीस पार्टी। की जिला कमेटी हापुड़ ने अबूजर चौधरी को वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य  प्रत्याशी घोषित किया है।
अबूजर चौधरी हापुड़ के वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ेंगे।







Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours