मीडिया सलाहकार उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद एवं निडर युवा पत्रकार पुनीत गोस्वामी ने अपना जन्म दिन मनाया।









  


मीडिया सलाहकार उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद एवं निडर युवा पत्रकार पुनीत गोस्वामी ने अपना 35 वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग युवा पत्रकार पुनीत गोस्वामी को बधाई देने के लिए उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार संगठन, सामाजिक और राजनितिक सेवा से जुड़े लोगों सहित अनेक गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए बधाई दी। बधाई देनेवालों में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, भाजपा नेत्री और वर्तमान में भारत सरकार में खाद्य आपूर्ति एवं वितरण विभाग में सलाहकार समिति सदस्य एवं भारत सरकार रेल मंत्रालय में सलाहकार समिति सदस्य श्रीमती ऋचा बशिष्ठ, बी0 डी0 शुक्ला (पी0 एस0, सांसद जोरहाट, असम), ब्यूरो ऑफ जौर्नालिस्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यू0 के0 त्रिपाठी, युवा पत्रकार रोहित सिंह, भाजपा युवा नेता मढ़ीकांत गोस्वामी, पत्रकार सजलदीप गोस्वामी, भाजपा उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष जावेद मलिक, सरफराज अली, एहसान अली, इरफान खान( जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी), एक्टर हर्षिता अग्रवाल, ज्योतिसाचार्य डॉ एस. कृष्णानंद, प्रेमपाल सिंह चौहान, मयंक गोस्वामी, पत्रकार अभिषेक योगी, युवा नेता अमित बैंसला, भीम शंकर तिवारी, नंदा सावंत, हिना, अमित अग्रवाल, प्रवीण गोस्वामी, जितेंद्र सिंह, गिरिराज शर्मा, उषा गौतम - राष्ट्रीय सचिव ( राष्ट्रीय एकता मंच पार्टी), सुमित मित्तल, बनी सिंघल सहित अनेक लोग शामिल हुए।
बिदित हो पुनीत गोस्वामी ने वर्ष 2009 से एक हिंदी मासिक राजनीतिक पत्रिका में मुख्य प्रबन्धक (प्रचार, प्रसार एवं वितरण) के रूप में कार्य किया एवं सिविल सर्विसेज के लिए वर्ष 2010 से 2012 तक मेधावी छात्रों को मुफ्त कोचिंग भी प्रदान कराई I
गोस्वामी द्वारा वर्ष 2016 में खुद अपना समाचार पत्र मौलिक भारत का संचालन हो या सामाजिक संगठनों से जुड़कर कल्याणकारी कार्य करना हो या फिर बड़े-बड़े समाजिक कार्यक्रम को अंजाम देना हो, हर कार्य को बखूबी निभाया है। गोस्वामी वर्तमान में प्लेसमेंट कंपनी एम. बी. पी. एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के महाप्रबन्धक एवं स्कूलों के लिए तकनीकी छेत्र में काम रही रोबोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के उप निदेशक भी है साथ ही एहसास संस्था के सचिव के रूप में कार्यरत है। राजनीति से लेकर बालीवुड तक अपनी पकड़ बनाने वाले पुनीत गोस्वामी एक प्रखर वक्ता भी हैं। मोदी सरकार के नीतियों के समथर्क पुनीत गोस्वामी अभी हाल ही में सी. ए. ए. के समर्थन में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो लोग बहकावे में आकर आज केंद्र सरकार के नीतियों का बिरोध कर रहे हैं, वे न तो भारतीय हैं और ना ही देश के लिए विश्वसनीय है। ऐशे लोगों से देश को सावधान रहने की जरूरत है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours