दान-पुण्य और गरीबों की सेवा का सिलसिला जारी


     

गाजियाबाद : मसूरी। लॉक डाउन के 20 दिन गुजर चुके हैं। कोरोनावायरस का कहर जारी है। बहुत से गरीब और मजदूरों का रोजगार और काम बिल्कुल बंद है। गरीब परिवार भूख से न तड़पे। इसलिए  जिस तरह से जो भी दूसरे की मदद कर सकता है, कर रहा है। मानवीय आधार पर हर कोई  गरीबों की मदद में जुट गया है। मिडिल एवं संपन्न समुदाय के लोग गरीबों की मदद कर रहे हैं। थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढबारसी व ग्राम नाहल में आटा तथा दाल के पैकेट  का वितरण किया गया। सूखा राशन वितरण कमेटी में चितौड़ा निवासी जितेंद्र, जलालाबाद निवासी राजेंद्र चौधरी, ढबारसी निवासी राशिद अली, अमीरुद्दीन सलमानी व नजर अली तथा ग्राम नाहल निवासी रविंद्र प्रजापति व रामशरण वर्मा  आदि ने सहयोग दिया।

      हम  सभी भारतवासियो से अनुरोध करते हैं कि आप भी  अपने पास पड़ोस के गरीबों को जरूर मदद किया करें। इस महामारी और संकट की घड़ी में जिनके घर में राशन नहीं है। असहाय, गरीब, मजदूर तथा विधवा की जरूर मदद करें हैं। इस संकट की घड़ी में किसी गरीब की अगर आप थोड़ी सी मदद करेंगे, तो गरीब आपको दिल खोल कर दुआएं देंगे।

रिपोर्ट :शाकिब पँवार
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours