कोरोना को मात दे कर घर पहुँचे 3 कोरोना पॉजिटिव केस, मसूरी में हुआ स्वागत



गाजियाबाद :मसूरी में कोरोना से जंग जीतकर अपना जीवन बचा कर लाये 3  जमातियों के घर
पहुंचने पर मसूरी में हुआ स्वागत।
निजामुद्दीन मरकज में जमात ले कर गए मसूरी निवासी 3 पॉजिटिव जमातियों को ठीक होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उनके घर पर लाकर छोड़ दिया। लॉक डाउन घोषित होने पर सभी जमाती पैदल पैदल ही मसूरी वापिस आ गए थे। इनमें से रईस, जैद और सलमान को स्वास्थ्य विभाग ने मसूरी उनके घर पर लाकर छोड़ दिया है। परंतु पुलिस का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक तीनों व्यक्ति किसी से मिलेंगे नहीं।

     मसूरी स्थित नाली पाड़ा मौहल्ला निवासी रईस अहमद ने बताया कि मुरादनगर क्वॉरेंटाइन केंद्र पर उन्हें रखा गया था। रईस का कहना है कि मेरा जीवन बाकी था। इसलिए में घर लौट कर आ गया। उसने सरकार को धन्यवाद दिया कि सरकारी डॉक्टर ने समय पर दवा दी। साथ ही उन्हें खाना-पीना भी समय कर दिया गया। रईस अहमद के परिवार के 17 सदस्यों को आरकेजीआई क्वॉरेंटाइन केंद्र पर रखा गया है। आशा है कि जल्दी ही उन्हें भी छोड़ दिया जाएगा। जैद तथा सलमान को भी अपने परिवार के लिए आशा है कि जल्दी ही लौट कर सारे परिवार के लोग भी घर आ जाएंगे। और परिवार में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ जाएगी।

रिपोर्ट: शाकिब पँवार 9458415131
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours