नोएडा पत्रकार प्रकरण में गाजियाबाद के पत्रकारों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर की


निष्पक्ष जांच की मांग

गाज़ियाबाद। जनपद के पत्रकारों ने जिला अधिकारी गाज़ियाबाद से मिलकर माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश के लिए ज्ञापन दिया है, हालांकि, जिसमे पत्रकारों ने नोएडा पुलिस द्वारा गलत ढंग से फंसाये गए 5 पत्रकारों को जेल भेजे जाने के मामले से अवगत कराया गया और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। दरअसल, नोएडा प्रकरण में लखनऊ सहित तमाम जगहों पर विरोध-प्रर्दशन किया जा रहा है। वही, इसी क्रम में गाज़ियाबाद में भी पत्रकारों ने जिला अधिकारी गाज़ियाबाद के माध्यम से माननीय राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है, जिसमें नोयडा में 5 पत्रकारों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई की निंदा करते हुए मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। गौरतलब है कि ज्ञापन में कहा गया है कि देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री और आप सभी समाज के ज़िम्मेदार लोगों के संज्ञान में हम लाना चाहते है कि खबरों को आधार बना कर पत्रकारों पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट और उन्हें जेल भेजने की पुलिसिया कार्यवाही एक घातक परम्परा को जन्म देता है, जिसका भविष्य में भ्रष्ट अधिकारी भी नाजायज़ तरीके से कानून के खिलाफ जाकर प्रयोग करेंगे। बता दें कि इससे ईमानदार पत्रकारों में भी भय व्याप्त होगा और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ यानी पत्रकारिता की स्वतंत्रता खत्म हो जाएगी और लोकतांत्रिक व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो जाएगी। वहीं, ऐसा अनर्थ होने से गरीब-मज़लूमों की आवाज़ भी दबाई जा सकेगी और सच को छिपाया व भ्रमित किया जा सकेगा। आपको बता दें कि पत्रकारिता के मौन हो जाने से अंत मे इसका परिणाम ये होगा कि देश और समाज मे भ्रष्टाचार का बोल-बाला होगा और समाज मे जंगलराज जैसा संकट पैदा हो जाएगा। अतः आप सभी इस अनर्थ को होने से रोके।


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours