पत्रकार के ऊपर हुए धारदार हमले को लेकर पत्रकारों ने तहसीलदार रूदौली को सौपा ज्ञापन


रिपोर्ट :इबाद काजी 

           
रुदौली अयोध्या
 खबर कवरेज करने गए पत्रकार पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर वरिष्ठ पत्रकार रेहान खान की अगुवाई में पत्रकारों ने ज़िलाधिकारी को संबोधित मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा है।
 मांगपत्र में लिखा गया है कि बीते 22 अगस्त को रुदौली शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय संडरी में अध्यापकों की अनुपस्थिति की सूचना पर समाचार संकलन करने गए पत्रकार मोहम्मद आलम शिवशंकर वर्मा गए हुए थे।ख़बर कवरेज के बाद जब पत्रकार गण वापस जाने लगे तभी विद्यालय के अध्यापक संतोष कुमार झा ने लगभग एक दर्जन अपने अज्ञात अध्यापक साथियों के साथ पत्रकार मोहम्मद आलम व् शिवशंकर वर्मा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया तथा हमले में पत्रकारों की मोबाइल व आईडी कार्ड छीन लिया तथा पर्स में रखा विज्ञापन के लिए एकत्रित किया गया नगद रुपया भी छीन लिया।
     घटना की रिपोर्ट कोतवाली रुदौली में पीड़ित पत्रकार द्वारा दर्ज कराई गई है उक्त घटना को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों में जबरदस्त रोष उत्पन्न है और क्षेत्र के पत्रकार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा निलंबन की कार्रवाई की मांग करते हैं व् फ़र्ज़ी तथ्यों के आधार पर अध्यापक द्वारा दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट की जाँच कर फाइनल रिपोर्ट लगाकर कार्यवाही समाप्त की जाये।
    इस अवसर पर डॉ0 मो0 शब्बीर,उपजा के तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार,नितेश सिंह,डॉ0 मुस्लिम,रामराज,आफताब अनवर,आसिफ शेख,अलीम कशिश,एसएस वर्मा,अरसलान शेख,विकास वीर यादव,सतीश यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours