कम्पोजड़ खाद व जल संरक्षण की दी गई जानकारी
प्रिसिडेंट मैडम जी ने अपनी सोसायटी मे चल रहे स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण इत्यादि संबंधित सिस्टमस दिखाये एवं उनसे संबंधित सभी जानकारियां दी। उन्होंने बताया कैसे फ्लैट्स से निकले हुये कूड़े कचरे को इखट्टा किया जाता है*। सूखा कूड़ा, और ई-गारवेज को अलग अलग करके उनके उचित स्थान पर भेजा जाता है*। और गीले कूड़े मे से किचिन का कूड़ा, गार्डन और गमले पेड़ पौधों का हरा कूड़ा कचरा अलग किया जाता है*। *जिससे कंपोज्ड खाद अच्छी गुणवत्ता वाली बनाई जा सके*।
प्रिसिडेंट मैडम वीना जी ने पूरा कंपोज्ड प्लांट दिखाया जिसमें गीले कूड़े मतलब किचिन का कूड़ा और गार्डन के हरे कचरे से खाद बनाई जाती है उसके वारे मे विस्तार से जानकारी दी*। *उन्होंने कहा हमें गर्व की हमारी सोसाइटी का कूड़ा, खाद के रूप मे राष्ट्रपति भवन मे उपयोग मे लाया गया*।
और प्रेसिडेंट मैडम ने बताया हमारी सोसायटी मे हाउस मेड को सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा क्या क्या होता है कैसे कूड़े को अलग अलग कर किस रंग के डस्टबिन मे कौन सा कूड़ा रखना है*। *उनको स्वच्छता के वारे मे जागरूकता प्रशिक्षण दिया जाता है।
उसके बाद प्रिसिडेंट मैडम ने रिचार्जेवल वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को दिखाया*।आर०डब्लू०ए० सूर्य विहार के महासचिव-हरीश गंगोलिया,सह सचिव-श्री भगवान सक्सेना,कार्यालय सचिव-अनूप वर्मा के साथ ही गवर्निग बॉडी मेम्बर्स मोके पर मौजूद थें।
लोगों ने प्रिसिडेंट मैडम वीना पद्मनाभान जी का हार्दिक अभिवादन अभिनंदन एवं स्वागत किया।और कहा कि आपने अपने कीमती समय देकर स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल सरंक्षण संबंधित अति महत्वपूर्ण जानकारी दी।
गुरुग्राम-"NCR Delhi"-28 अगस्त(खबरें-प्रदीप बच्चन द्वारा) स्थानीय-सेक्टर-4 स्थित,आर.डब्ल्यु.ए. सूर्यविहार के अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह दहिया जी ने अपनी गवर्निग बॉडी के पदाधिकारियों के साथ, रिचमंड पार्क डीएलएफ फेस-4 की आर.डब्ल्यु.ए. प्रिसिडेंट मैडम वीना पद्मनाभान जी से उनकी सोसाइटी मे जाकर उनसे मीटिंग की।
प्रिसिडेंट मैडम जी ने अपनी सोसायटी मे चल रहे स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल संरक्षण इत्यादि संबंधित सिस्टमस दिखाये एवं उनसे संबंधित सभी जानकारियां दी। उन्होंने बताया कैसे फ्लैट्स से निकले हुये कूड़े कचरे को इखट्टा किया जाता है*। सूखा कूड़ा, और ई-गारवेज को अलग अलग करके उनके उचित स्थान पर भेजा जाता है*। और गीले कूड़े मे से किचिन का कूड़ा, गार्डन और गमले पेड़ पौधों का हरा कूड़ा कचरा अलग किया जाता है*। *जिससे कंपोज्ड खाद अच्छी गुणवत्ता वाली बनाई जा सके*।
प्रिसिडेंट मैडम वीना जी ने पूरा कंपोज्ड प्लांट दिखाया जिसमें गीले कूड़े मतलब किचिन का कूड़ा और गार्डन के हरे कचरे से खाद बनाई जाती है उसके वारे मे विस्तार से जानकारी दी*। *उन्होंने कहा हमें गर्व की हमारी सोसाइटी का कूड़ा, खाद के रूप मे राष्ट्रपति भवन मे उपयोग मे लाया गया*।
और प्रेसिडेंट मैडम ने बताया हमारी सोसायटी मे हाउस मेड को सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा क्या क्या होता है कैसे कूड़े को अलग अलग कर किस रंग के डस्टबिन मे कौन सा कूड़ा रखना है*। *उनको स्वच्छता के वारे मे जागरूकता प्रशिक्षण दिया जाता है।
उसके बाद प्रिसिडेंट मैडम ने रिचार्जेवल वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को दिखाया*।आर०डब्लू०ए० सूर्य विहार के महासचिव-हरीश गंगोलिया,सह सचिव-श्री भगवान सक्सेना,कार्यालय सचिव-अनूप वर्मा के साथ ही गवर्निग बॉडी मेम्बर्स मोके पर मौजूद थें।
लोगों ने प्रिसिडेंट मैडम वीना पद्मनाभान जी का हार्दिक अभिवादन अभिनंदन एवं स्वागत किया।और कहा कि आपने अपने कीमती समय देकर स्वच्छता, पर्यावरण एवं जल सरंक्षण संबंधित अति महत्वपूर्ण जानकारी दी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours