राजपूत समाज ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन:राज्यसभा सांसद के खिलाफ की कार्रवाई की मांग









धौलाना। महाराणा प्रताप स्वाभिमानी मंच के तत्वावधान में एक ज्ञापन माननीय उपजिलाधिकारी महोदय धौलाना के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार भारत को सौंपा गया जिसमें मंच के संयोजक ओजस्वी कवि राजकुमार शिशौदिया एडवोकेट ने बताया कि भारत माता के अमर सपूत मानव स्वाभिमान के प्रवर्तक वीर शिरोमणि क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा सांगा पर संसद भवन में अशोभनीय टिप्पणी करने वाले सांसद रामजीलाल सुमन के विरुद्ध साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज कराने एवं उसकी संसद सदस्यता समाप्त करते हुए भविष्य में चुनाव लडने पर भी स्थायी प्रतिबन्ध लगाया जाए। राजपूत समाज ने आरोप लगाया कि सदस्य की टिप्पणी से न केवल देशप्रेमी नागरिकों की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि यह वर्ग संघर्ष को भी बढ़ावा दे रही है। समिति ने सांसद के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। इस अवसर पर मंच संयोजक ओजस्वी कवि राजकुमार शिशौदिया एडवोकेट के साथ दीवानी फौजदारी बार एसोसिएशन धौलाना के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तोमर, बैनामा लेखक संघ अध्यक्ष सोमपाल सिंह राणा, संजीव सिंह तोमर एडवोकेट सुमित तोमर एडवोकेट,सौरभ तोमर एडवोकेट, सचिन तोमर एडवोकेट, योगेश शिशौदिया एडवोकेट, दीक्षित राणा एडवोकेट, राहुल गहलौत एडवोकेट, जतिन सिंह सोम,मोहन सिंह तोमर,राजीव राणा, ओमपाल सिंह राणा सिवाया, ओमपाल सिंह राणा कन्दौला,मोहित शर्मा,सुनील राणा, जितेन्द्र सिंह प्रधान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours