कोलकाता की घटना के विरोध में इण्डियन पब्लिक सेवा फाउंडेशन ने निकाला कैंडल मार्च












हापुड़। इण्डियन पब्लिक सेवा फाउंडेशन द्वारा मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च को पिपलैडा अम्बेडकर मार्ग से लेकर मसूरी थाना सीमा तक निकाला गया। कोलकता में महिला चिकित्सक व उत्तराखंड में एक नर्स के साथ हुई घटनाओं से आहत पिपलेड़ा के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। साथ ही बंगाल सरकार का इस्तीफा लेकर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। गुरुवार को गांव में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर रोष व दुख जाहिर किया। इस कैंडल मार्च में महिलाओं सहित सैंकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया। वही इस कैंडल मार्च की देख रेख में धौलाना थाना पुलिस ने पूरा सहयोग किया। फाउंडेशन का उददेश था डॉक्टर बेटी मोमीता कोलकाता व उत्तराखण्ड की बेटी तसलीम जहाँ जो इनके साथ दरिन्दगी हुई है, उसके लिए हमारी इण्डियन पक्लिक सेवा फाउंडेशन कठोर निन्दा करती है, और दोषियों के खिलाफ फासी की मांग करती है, आगे किसी भी बहन बेटी के साथ दरिन्दगी न कर सके।

इस केन्डल मार्च के दौरान शाकिब पँवार (पत्रकार)


नदीम शाहीन पत्रकार

वकील अहमद (अध्यक्ष), एम. इमरान (उपाध्यक्ष) फाउंडेशन,अरसद अली (सचिव) , इकरामुद्दीन (कोस अध्यक्ष), हासिम (संगठन मन्त्री),डॉक्टर अबरार,साबिर व (एडवोकेट), सोनी मेम, अनम, सना  आईपीएस फाउंडेशन आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: शाकिब पंवार 9458415131

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours