उदय जनहित सेवा संस्थान के द्वारा गोष्ठी का हुआ आयोजन
गौतमबुद्धनगर: छपरोला गांव में रजनीश यादव एडवोवोकेट उदय जनहित सेवा संस्थान के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में उदय सेवा संस्था द्वारा अपने कार्य के बारे में बताया गया जिसमे जिसमें सेवा संस्थान द्वारा लोगों की आवश्यकता अनुसार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया उदय जनहित सेवा सस्था द्वारा पूर्व प्रधान आचार्य श्री रामनाथ सिंह त्यागी व रजनीश यादव एडवोकेट को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा के लिए सम्मानित किया आज गोष्ठी में उदय जनहित सेवा संस्था संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्षक् दिनेश बघेल ,भूपेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष आयुमुमद्दीन खान उर्फ सोनू भाई राजेश बघेल सज्जन बघेल उपस्थित रहे उदय जनहित सेवा संस्थान के मीटिंग जिसमें सुमित शर्मा गौरव यादव उमाशंकर यादव मुकेश त्यागी जनेश त्यागी शिवम त्यागी सोनू सज्जन बघेल गौरी शर्मा कृष्णा बघेला आदि लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours