कैराना मे इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया सैन्टर का हुआ गठन । हिमांशी अग्रवाल चुनी गई अध्यक्ष






कैराना। कस्बे के इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया के पत्रकारो को एक मंच पर लाने के लिए इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया सैन्टर का गठन किया गया.


बुधवार को कस्बें के निर्मल चौराहा स्थित हिमांशी अग्रवाल के आवास पर पत्रकारो की एक मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग मे सर्वसम्मति से इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया सैन्टर का गठन किया गया. अध्यक्ष पद पर हिमांशी अग्रवाल, संरक्षक डॉ0 अजमत, उपाध्यक्ष फरमान अली, महासचिव हारून मलिक, सचिव नदीम चौधरी, कोषाध्यक्ष शाहनवाज मलिक, आडिटर गुलवेज आलम नियुक्त किये गये.  इस दौरान अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल को गुलदस्ता भेट किया गया. वही सभी पदाधिकारियो का फूल मालाओ से जोरदार स्वागत कर बधाई दी गई. वही अध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया सैन्टर का गठन इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया के पत्रकारो को एक मंच पर लाने के लिये किया गया है.  इसी दौरान उन्होने कहा कि पत्रकारो का उत्पीडन कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा. वही संरक्षक अजमत ने कहां पत्रकारिता एक ऐसा प्लेटफार्म है जो जनता की आवाज उठाता है और गरीब मजबूरो को हक दिलाने का कार्य करता है.  इस मौके पर सुएब खान, सगीर अंसारी पुनीत गांेयल, शिवम गोयल, अलताफ चौधरी आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours