जोहर वेलफेयर सोसायटी व मिशन तालीम ने शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया 



जोहर वेलफेयर सोसायटी व मिशन तालीम ने शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया


गाजियाबाद। गौरव एंक्लेव स्थित जोहर वेलफेयर सोसायटी व मिशन तालीम ने शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के लोगों को शिक्षा से सम्बन्धित की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि राइट टू एजुकेशन के तहत गरीब बच्चों के पूरे भारत वर्ष दाखिले होते हैं। स्थानीय लोगों को अपने आसपास के स्कूलों में बच्चों का दाखिला करा कर इस कार्यक्रम का फायदा उठाना चाहिए। साथ ही होनहार छात्राओं की छात्रवृति योजनाओं की भी जानकारी दी गई। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जोहर  वेलफेयर सोसायटी से तफसीर  अहमद, मोहम्मद शाबाब अहमद, मोहम्मद नईम (एडवोकेट), हाजी आरिफ, व मिशन तालीम से मुख्य अतिथि इकरामुल हक, व सदस्य में जहीरूद्दीन, अरशद, मुस्ताक अहमद, नसीर, शमशाद, रफी सैफी,  (फातिमा मस्जिद कमैटी) तफसीर अहमद, हाजी मोमिन मलिक, हाजी शरीफ सैफी, हाजी मोहम्मद उमर, शौकीन मलिक, मास्टर मुमताज सैफी,  एवं मिशन इंसानियत  लोनी से मुख्य अतिथि मोहम्मद अहमद एडवोकेट, मौलाना उमर नदवी, ओर अलमास फाउंडेशन इंडिया  से मुख्य अतिथि अफजल अब्बासी , श्रीमती अलमास अब्बासी व महबूब आलम तफसीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शाकिब पँवार

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours