भगवती इंस्टिट्यूट, मसूरी गाजियाबाद में लगा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण वर्ग



गाजियाबाद: भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन आज 1 अक्टूबर की प्रातः हुआ।


संस्थान के सेक्रेटरी श्री हिमांशु सिंघल जी व श्री गौरव शर्मा जी के विशेष सहयोग से इस छह दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन विद्यालय में हो सका। यह शिविर 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक प्रति दिन चलेगा। प्रतिभागियों के आवास आदि की व्यवस्था संस्था के छात्रावास में की गई है।


उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत, टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड द्वारा  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के विद्यालयों के आपदा प्रबंधन के अध्यापकों को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के गुर सिखाए जा रहे हैं।


इस वर्ग में 40 इंटर कॉलेज व 10 प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों का प्रशिक्षण चल रहा है।


डॉक्टर सत्येंद्र पटेल जी व डॉ जगदीश्वर पटेल जी, मास्टर ट्रेनर, उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के द्वारा  प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


टाइम सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड के श्री मनीष दीक्षित जी परियोजना व श्री देवेंद्र सिंह जी परियोजना संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, के नाते शिविर की उत्तम व्यवस्थाओं व सुगम संचालन को सुनिश्चित कर रहे हैं।


शिविर में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां कराई गईं, जैसे गैस सिलेंडर में आग लगने पर सुरक्षित रूप से बुझाने की विधियां व अभ्यास। इनमे प्रतिभागी अध्यापकों में कुमारी ज्योति जी व श्री जसवीर सिंह जी बुलंदशहर, श्री मोहित जी गाजियाबाद आदि ने, तथा संस्थान के निदेशक डॉ विश्वास जी के निर्देश पर संस्थान के विद्यार्थीयों ने शामिल होकर बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

रिपोर्ट -शाकिब पँवार 9458415131

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours