भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में "हिंदी दिवस" के अवसर पर हुआ भव्य सामूहिक कार्यक्रम ।





मसुरी गाजियाबाद स्थित भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में    सर्वप्रथम मुख्य सभागार में संस्थान समिति के सचिव श्री हिमांशु सिंघल जी, निदेशक डॉ अनिरुद्ध विश्वास जी, प्रबंधक श्री गौरव शर्मा, डॉ अंकिता चौधरी जी, डॉ सुनीता पाल जी व डॉ नेहा यादव जी के साथ सभी प्रोफेसर्स, एसिस्टेंट प्रोफेसर्स व विद्यार्थी मुख्य सभागार में एकत्र हुए।


 डॉ योगेश कुमार जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए हिंदी हमारी माता, पंडित अटलबिहारी वाजपेई जी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में प्रथम हिंदी भाषण, वर्तमान में विश्व में प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण हिंदी के बढ़ते सम्मान व सब भाषाओं की जननी संस्कृत के अति निकट होने का विषय रखा। 


निदेशक डॉ विश्वास जी ने अपने उद्बोधन में सन 1918 में आयोजित हिंदी सम्मेलन, 14/9/1953 में सरकार द्वारा हिंदी को राष्ट्र भाषा मानना; लेखक काका कालेलकर, हजारी प्रसाद द्विवेदी जी आदि का योगदान; हिंदी प्रोत्साहन के लिए दिए जाने वाले कीर्ति व गौरव राष्ट्रीय पुरस्कारों का वर्णन किया। विद्यार्थियों के लिए भविष्य में वादविवाद, भाषण, लेखन व अन्य प्रतियोगिताओं की योजना का उल्लेख किया।


 तत्पश्चात डॉ विपिन जी ने हिंदी को सब भारतीयों को स्नेह सूत्र में जोड़ने का माध्यम है आदि विषय रखे। तत्पश्चात डॉ मुकेश यादव, डॉ संजीव कुमार, डॉ उपेंद्र  कुमार ने कविताओं आदि से सुसज्जित अपना विषय रखा। डॉ संदीप जी व डॉ अरुण जी ने हिंदी संवर्धन की प्रतियोगिता कराई व परिणाम घोषित किया। 


 संस्थान के कर्मचारी गण व सभी कोर्सों व सभी सेमेस्टरों के हॉस्टल के विद्यार्थीयों व अनेक डे स्कॉलर विद्यार्थीयों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट शाकिब पँवार 9458415131

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours