पूर्व सांसद और विधायकों की पेंशन को  बंद किया जाये-:हेमंत भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा गौ रक्षा वाहिनी



लखनऊ: युवा गौ रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा जनसेवक फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हेमंत भैया ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग की है की देश की सेवा करने वाले केंद्रीय कर्मचारीयों की पेंशन को 1 जनबरी 2004 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा बंद किया गया जिसके बाद अटल जी ने संसद में यह कहते हुए प्रस्ताव रखा कि जब देश की सेवा करने वाले कर्मचारियों की पेंशन को बंद किया गया है तो  पूर्व सांसद और विधायकों की पेंशन को भी बंद होना चाहिए इस प्रस्ताव का किसी भी पार्टी ने इस  समर्थन नहीं किया जिसके बाद 1 अप्रैल2005 को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने कर्मचारियों की पेंशन को बंद कर दिया परन्तु आजतक पूर्व सांसद और विधायकों की पेंशन को बंद नहीं किया गया जोकि बिल्कुल ग़लत है हेमन्त भईया ने कहा कि सरकार जितना कोष सांसद और विधायकों की पेंशन पर खर्च करती है अगर पेंशन को बंद कर उतना कोष युवा भाईयों को रोजगार देने खर्च किया जाए तो बहुत अच्छा होगा और अगर सरकार सांसद और विधायकों की पेंशन को बंद नहीं करती है तो फिर केन्द्रीय और राज्य कर्मचारियों की पेंशन को भी बहाल किया जाए और देश का अन्नदाता किसान को भी पेंशन दी जाए और पेंशन के बराबर बजट से युवा साथियों को रोजगार दिया जाए तभी जो सरकार नारा है सबका साथ सबका विकास  पूर्ण होगा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours