कांधला के दिल्ली बस स्टैण्ड पर समस्याओं को बोल बाला 


रिपोर्टर सादिक सिद्दीकी


दिल्ली बस स्टैण्ड पर पर यात्रियो को जन सुविधाओ से वचिंत होना पड रहा है। दिल्ली सहारनपुर 709 एन एच हाइवे के मध्य कांधला बस स्टैण्ड स्थित हैैं । हाइवे पर यात्रियो के लिये टीन शैड न होने से भारी समस्या बनी हुई है। यात्रियो को चिलचिलाती धूप व बरसात मे खडे हाने के लिये कोई स्थान नही है। पेय जल की कोई व्यवस्था नही है। महिलाओ व पुरूषो का एक ही संयुक्त शौचालय नगर पालिका द्वारा बनाया हुआ है। शौचालय के एक गेट पर पर महिला व दूसरे पर पुरूष अंिकंत किया हुआ है। सुरक्षा के चलते बीच मे कोई भी पार्टिशन नही है। महिलाओं के लिये सुलभ शौचाल के प्रयोग करने में भारी समस्या सामने आ रही है। एक माह से शौचालय मे पानी की व्यवस्था न होने से गन्दगी के कारण इस्तेमाल नही हो पा रहा है। बाहर से आने वाली सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओ के सामने आ रही है। बस स्टैण्ड पर तीन हैण्ड पम्प है तीनो खराब पडे है। पेय जल की विकट समस्या बनी हुई है। नगर पालिका सुविधाये देने मे पूरी तरह से विफल हो गयी है। हाइवे पर फोर लाइन तो बन गयी है परन्तु यात्रियो के लिये गर्मी बरसात मे खडे होने के लिये कोई स्थान नही है। नगर पालिका के साथ जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक भी टीन शैड नही लगवा सकी। वही सडक के दोनो और दुकान दारो व ठेली वालो द्वारा अतिक्रमण करने के कारण एक बडी समस्या बन गयी है। बुढाना मोड के सामने पीछे खाली जगह छोडकर सडक तक अतिक्रमण किया जा रहा है। दुर्घटनाओ की संभावना बन गयी है। नगर पालिका व पुलिस प्रशासन की अतिक्रमण के प्रति बडी लापरवाही होने से अतिक्रमण करने वालो के होसले बुलन्द हो रहे है। बस स्टैण्ड समस्याओ से घिरा हुआ है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours