तीसरे दिन खराब ट्रांसफार्मर उठाया गया। परन्तु नहीं बढ़ाया भार



मसूरी। पिपलैड़ा रोड स्थित जाकिर कॉलोनी का टंकी के नीचे तीन दिन से खराब  पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर सोमवार की शाम को बदला गया। इसका सरमर पर अधिक भार होने के कारण यह ट्रांसफार्मर लगातार फुक जाता है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण 3 दिन तक विद्युत उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित रही। स्थानीय उपभोक्ता माजिद अली का कहना है कि जूनियर इंजीनियर प्रशांत कुमार को उन्होंने विगत वर्ष 27 जुलाई को नियमानुसार प्रार्थना पत्र दिया था। परंतु जूनियर इंजीनियर ने उस पत्र को एसडीओ तथा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को नहीं दिया। मुरादनगर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जाकिर कॉलोनी के उपभोक्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया।एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने उपभोक्ताओं को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।तत्काल ही एसडीओ मनोज कुमार तथा जूनियर इंजीनियर प्रशांत कुमार से सवाल तलब की है। टंकी के नीचे रखे 100 केवीए के छोटे ट्रांसफार्मर का भार बढ़ाने के लिए मनोज कुमार से पूछा गया कि उन्होंने अभी तक इनक्रीज एस्टीमेट क्यों नहीं बना कर भेजा है।


      स्थानीय उपभोक्ताओं माजिद तथा जावेद का कहना है कि मसूरी-पिपलैड़ा रोड स्थित टंकी के नीचे रखा सौ केवीए का ओवरलोड ट्रांसफार्मर विगत वर्ष से स्थानीय विद्युत उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर पर पेट्रोल पंप, गिरजाघर, अनेकों अस्पताल, वेलडरों की दुकानें, मार्केट की दुकानें, और 200 से अधिक घरेलू वैध उपभोक्ता क्रियाशील हैं।   स्थानीय लोग विद्युत विभाग से लगातार भार बढ़ाने के लिए कह रहे हैं। परंतु विभाग उपभोक्ताओं की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours