132 घन्टे के ऑनलाइन मुशायरे व कवि सम्मेलन मे शामिल होंगे हापुड़ के युवा शायर दानिश अनवर व मेरठ के युवा शायर राशिद परवाज़।





कोविड -19 महामारी के दौरान इन्डिया फाइट्स अगेन्स्ट कोविड *'हयात'* के उनवान से 8 जून को  ऑनलाइन मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसको 132 घंटे लगातार ऑनलाइन चलाया जाएगा। कार्यक्रम कमेटी का दावा है कि ये कार्यक्रम अपने आप में दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन मुशायरा एवं कवि सम्मेलन होगा। इस कार्यक्रम को इंडिया वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। कार्यक्रम का आयोजन 8 जून सुबह 10 बजे से 12 जून की देर रात तक चलाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में दुनिया भर से करीब 500 शायर, कवि एवं बॉलीवुड कलाकार भाग लेंगे। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायर मंजर भोपाली, ताहिर फराज, जोहर कानपुरी, महो. सबीना अदीब, मेरठ पॉपलरी, फरहत अहसास आदि के साथ साथ हापुड़ यूपी के युवा शायर डॉ. दानिश अनवर व मेरठ के युवा शायर राशिद परवाज़ भी भाग लेंगे। उधर पाकिस्तान से मशहूर शायर अब्बास ताबिश,  अम्मार इक़बाल रहमान फारिस आदि व फिल्मी दुनिया से एहसान कुरेशी, जीनत एहसान, सुनील पाल, पंकज उदास, आनंद हरीहरन जैसे दिग्गज कलाकार इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डॉ. दानिश अनवर ने बताया कि वे 9 जून को शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच अपना काव्य पाठ करेंगे तथा राशिद परवाज़ 9 जून को सुबह 5 से 9 बजे के बीच अपना काव्य पाठ करेंगे।।

शाकिब पँवार 9458415131 मेट्रो लाइव न्यूज़

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours