मसूरी मैं सुपर मैक्स हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर  का हुआ उद्घाटन



गाजियाबाद: ग्राम पंचायत मसूरी में सुपर_मैक्स_हॉस्पिटल & ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर समाजसेवी मास्टर वकील चौधरी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर डॉक्टर साहब को बधाई दी, डॉक्टर शाह आलम ने बताया कि मसूरी घनी आबादी वाला क्षेत्र है।

 जिसमें काफी तादाद में  लोगों को इलाज कराने के लिए बाहर जाना पड़ता था। सुपर मैक्स हॉस्पिटल में सभी तरह के रोगों का इलाज किया जाएगा, तथा दवाइयों पर भी विशेष डिस्काउंट की छूट दी गई है। क्षेत्र की जनता को राहत देते हुए यह कदम उठाया गया है। हॉस्पिटल पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्र वासी मौजूद रहे क्षेत्र वासियों ने डॉक्टर साहब और उनकी टीम की सराहना करते हुए बताया है। कि हमारे क्षेत्र में इस तरह के हॉस्पिटल खुलने से लोगों को सुविधाएं मिलेंगी किसी एक्सीडेंट या दुर्घटना हो जाने पर काफी दूर हॉस्पिटल में मरीज को ले जाना पड़ता था। लेकिन अब कस्बे में ही सभी प्रकार की एक्स-रे अल्ट्रासाउंड से लेकर सभी तरह की दवाइयां 24 घंटे मिलेंगे इस अवसर पर मास्टर वकील चौधरी सरफराज अली हाजी यूसुफ नेडोरी, शहजाद चौधरी, बासित प्रधान, आरिफ चेयरमैन, नौशाद चौधरी, माजिद चौधरी मौजूद रहे।

शाकिब पँवार

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours