प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने जिला कारगार मे लगाया चिकित्सक शिविर

 

गाजियाबाद | प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के सौजन्य से निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 364 बंदियों की जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया

 इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री आलोक सिंह वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉक्टर एमके तोमर चिकित्सा परामर्शदाता डॉ नितिन प्रियदर्शी जेलर श्री आनंद कुमार शुक्ल जी उप जेलर श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव श्री शैलेश कुमार सिंह फार्मेसिस्ट श्री पंकज वैष्णव मुकेश गुप्ता तथा प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा

 एवं डॉक्टर आरके वर्मा डॉक्टर आरके शर्मा डॉ जमील खान डॉ राजाराम  डॉ फहीम  डॉ योगेश राठौड़ डॉक्टर जुबेर त्यागी डॉक्टर शाह आलम डॉक्टर मिंटू सिंह एवं डॉक्टर सुनील वशिष्ठ एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे

 इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसके शर्मा ने बताया की प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन अभी तक सैकड़ों मेडिकल निशुल्क कैम्प लगा चुका है इस कैंप के माध्यम से जरूरतमंद लोगों का इलाज कर रहे हैं जो बिल्कुल निशुल्क है संस्था अपनी तरफ से निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करा रही

 आज का  मेडिकल  कैंप जेल प्रशासन के माध्यम व उनके सहयोग से

 जिला कारागार में कैंप संपन्न हुआ

 पीसीएमए की टीम एवं समस्त पदाधिकारी गण जेल प्रशासन का हार्दिक धन्यवाद करते हैं

 जिन्होंने इस कैंप में भरपूर सहयोग किया एवं रोगियों के इलाज करने में साथ दिया

 कैंप के बाद जिला कारागार के जेलर श्री आनंद कुमार शुक्ला अन्य जेल प्रशासन के अधिकारिओ ने पीसीएमए के डॉक्टर्स  टीम का धन्यवाद दिया

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours