भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉ





जी एंड साइंस में ऑफलाइन माध्यम में प्रयोगात्मक कक्षाएं हुई शुरू


गाजियाबाद | मसूरी कोरोना महामारी ने शिक्षा प्रणाली के इतिहास में बदलाव आया है तथा छात्रों ,शिक्षकों व श्यामपट का मधुर सम्बन्ध एक मोबाइल फ़ोन में कैद होने को विवश हो गया लेकिन अब धीरे धीरे शिक्षा प्रणाली पुन: पहले की तरह सामान्य होने की  तरफ अग्रसरित है जहाँ विश्वविद्यालय ने समेस्टर परीक्षा का  कार्यक्रम घोषित कर दिया है तो कॉलेज भी छात्रों की परीक्षा के तैयारी करने में कोई भी कमी रखना नहीं चाहते | इसी क्रम में भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एन्ड  साइंस में भी प्रयोगात्मक कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम के बजाए ऑफलाइन माध्यम में शुरू हो गयी अभी तक प्रयोगात्मक कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम में संचालित की जा रही थी जिसमे शिक्षक व छात्र काफी परेशानी महसूस कर रही थे| डिप्लोमा प्रथम वर्ष के 50  छात्रों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भौतिक विज्ञानं के प्रयोग किये जिसमे छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। 

संस्था के निदेशक प्रोफ.(डॉ.) अनिरुद्ध बिश्वास ने बताया की बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन ने 12 -मार्च-2021  से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा प्रस्तावित है और प्रयोगात्मक परीक्षा 18-मार्च-2021  के बाद शुरू होगी जिसको  ध्यान में रखते हुए  शिक्षक व  छात्र इनकी तैयारी में जुट गए है |संस्था के चेयरमैन श्री राकेश सिंघल जी ने कहा कि छात्रों एवं शिक्षकों ने उपकरण बनाकर प्रयोगो को निष्पादित किये है उन्होंने बी० टेक० एवं डिप्लोमा के छात्रों  से अधिक से अधिक प्रयोगो को करने का आह्वान किया ताकि उस ज्ञान का उपयोग छात्र उद्योगों में  कर सके  , संस्था के सचिव श्री हिमांशु सिंघल जी ने कहा कि अनुसंधान इस विश्वास की पुष्टि करता है कि व्यावहारिक शिक्षा एक छात्र के आत्म-सम्मान, ज्ञान और कौशल (शैक्षिक और बाहरी दुनिया दोनों) को बढ़ाती है| संस्था में डिप्लोमा कोर्स के साथ BTECH , BCA की भी प्रयोगात्मक कक्षाएं ऑफलाइन माध्यम में शुरू हो गयी है| इस मौके पर प्रोफेसर मुकेश यादव ,डॉक्टर योगेश शर्मा, श्री अरुण कुमार, प्रयोगशाला सहायक विनीत गुप्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :शाकिब पँवार

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours