परिषदीय स्कूल खुलने से पूर्व शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण



गाजियाबाद। परिषदीय स्कूल खुलने से पूर्व सभी प्राथमिक शिक्षकों को प्रदत्त सामग्री के विषय में विस्तृत जानकारी देने एवं नये सत्र प्रारंभ होने पर समृद्ध मॉड्यूल के माध्यम से परिपक्व  बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गाजियाबाद स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र, रजापुर पर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्त पुस्तिका, प्रिंट रिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। विभिन्न चरणों में दो दिवसीय प्रशिक्षण 22 फरवरी तक चलता रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी रजापुर किरण यादव व डीसी प्रशिक्षण अरविंद कुमार शर्मा ने अनमोल टिप्स दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 10 फरवरी से जूनियर स्तर की जबकि एक मार्च से स्कूल खोलने की घोषणा हो चुकी है। शिक्षकों को सौ दिवसीय ऑनलाइन उपचारात्मक शिक्षण भी दिया जा रहा है। लंबे समय से विद्यालयों से दूर छात्रों के लर्निंगगैप को दूर करने में प्रशिक्षण का बड़ा महत्व है।एसआरजी पूनम शर्मा व विनीता त्यागी ने प्रशिक्षण मे सहयोग दिया। एआरपी अंशुमान भारद्वाज, अमित चौधरी, रेनू चौहान व आरती वर्मा प्रशिक्षण के दौरान संदर्भ दाता की भूमिका में रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यवस्था और तकनीकी सहयोगी के रूप मे प्रीती शर्मा, रमन और विपिन भी विशेष सहयोग दे रहे हैं।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours