बाबा गुलाम मोहम्मद जौला व पुर्व राज्य मंत्री फारूक हसन सैकड़ो वाहनों व हज़ारों किसानों के साथ  पहुँचे गाजीपुर पांचली ग्रामवासियों ने फूलों से किया जोरदार स्वागत 






उस्मान खान


 सरूरपुर।गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के इमोशनल आंसू के बाद लगातार बढ़ रहे दायरे में सभी धर्मों व समाज की किसानों का जुड़ाव लगातार बढ़ता जा रहा है,इसी सिलसिले में 3 दिन पहले सिसौली महापंचायत में गिले-शिकवे भूलकर एक हुए भाकियू के पूर्व में वरिष्ठ नेता व संरक्षक रहे बाबा गुलाम मोहम्मद जौला के बाद मुस्लिम समाज में काफी जुड़ाव राकेश टिकैत से हुआ है, उसके बाद लगातार मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से भी गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के जाने का सिलसिला लगातार बना हुआ है,बाबा गुलाम मोहम्मद जौला की एक आवाज पर मुस्लिमों ने हुंकार भरते हुए हर घर से गाजीपुर बॉर्डर पर दस्तक देने का मानो सिलसिला सा शुरू हो चुका है और बढता ही जा रहा है,जिसके बाद सोमवार को बाबा गुलाम मोहम्मद जौला व पुर्व राज्य मंत्री फारूक हसन के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर के लिए मानो किस जंग से कम फौज की तैयारी के साथ किसान रवाना हुए हो  इसे लेकर मुजफ्फरनगर के बुढाना से शुरू हुआ बाबा गुलाम मोहम्मद के साथ किसानों का कारवां मेरठ जिले की सीमा तक लगातार बढ़ता ही चला गया ,जहां बाबा गुलाम मोहम्मद जौला व पुर्व राज्यमंत्री फारूक हसन के साथ सैकड़ों वाहनों के काफिले में हजारों की संख्या में किसान पूरे जोशो खरोश के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत को समर्थन देने के लिए हुंकार भरते हुए रवाना हुए,उनका मेरठ जिले की सीमा में कई जगह जोरदार स्वागत किया गया,इस लेकर पूरे उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुके बाबा में पूरा जोश और आत्मविश्वास नजर आया, बाबा गुलाम मोहम्मद जौला ने कहा कि वे तमाम मतभेद भुलाकर किसानों के हकों व हितों की लड़ाई के लिए फिर एक हो गए हैं और किसानों की बेज्जती और सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देंगे इसके लिए चाहे उन्हें कितनी कुर्बानी क्यों देनी पड़े इसके लिए उनके साथ पूरा मुस्लिम समाज का किसान के साथ है स्वागत करने में ईशा चौहान, शहजाद प्रधान, नौशाद चौहान, फजर मोहम्मद, शकील अहमद, मसरूफ अहमद, इस्लाम खालिद प्रधान आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours