सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर खुर्द पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान आरंभ हुआ



 उस्मान खान


सरूरपुर।कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत गुरुवार प्रातः 9:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर खुर्द मेरठ पर टीकाकरण आरंभ किया गया   प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी जयसवाल द्वारा बताया गया कि कोविड-19 टीकाकरण के  साथ साथ आज विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में चिकित्सालय परिसर में आए सभी लाभार्थियों को कैंसर के विषय में जानकारी दी गई डॉ जयसवाल एवं डॉक्टर सोनिया ढाका द्वारा बताया गया कि यदि  प्रारंभिक अवस्था में कैंसर का पता लग जाए तो इसका इलाज संभव है जनपद स्तर से पर्यवेक्षण हेतु नामित डॉ एस पी सिंह द्वारा शीत-श्रंखला एवं  टीकाकरण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। आज कुल 79 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया जिसमें 11 पुरुष तथा 68 महिलाएं थी। टीकाकरण के पश्चात पंकज पोखरिया द्वारा बताया गया कि टीकाकरण से कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है सभी को अपना नंबर आने पर टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। टीकाकरण के उपरांत लाभार्थियों को 30 मिनट की चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। टीकाकरण टीम में पंकज, पूनम, मंजू व निगरानी टीम में पूजा, साक्षी, मनी, आशा के अतिरिक्त डॉ माघवेंद्र, डॉ विवेक, डॉ अबुल हसन, मोहम्मद खालिद आदि का विशेष योगदान रहा।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours